Islamabad United will face fellow bottom-half placed Quetta Gladiators in the PSL 2021 match here at the Sheikh Zayed Stadium on Friday. The match will start at 9.30 PM IST and will be streamed live on Sony LIV.Islamabad had slipped further in the points table after their fifth-round defeat to Lahore Qalandars on Wednesday , and they need a good effort to get back to winning ways. They need to post a challenging total on the board to begin with as middling batting efforts can only take them this far.
इस्लामाबाद यूनाइटेड ने अब तक पांच मैचों में 3 मैच जीते है और 2 मैच में टीम को हार मिली है, टीम यूएई में अपना दूसरा और सीजन का छठा मैच क्वेटा ग्लेडियेटर्स के खिलाफ खेलेगी, ये पीएसएल का 18 वां मैच होगा जो शेख जाएद स्टेडियम आबू धाबी में खेला जाएगा, मुकाबला रात के 9:30 से शुरू होगा, लाहौर के खिलाफ मैच में टीम के बल्लेबाजी बेहद खराब रही थी, वही अगर बात क्वेटा ग्लेडियेटर्स की करें तो टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है, टीम ने पांच मैचों में सिर्फ 1 में जीत हासिल की है। टीम यूएई में जीत के साथ आगाज करना चाहेगी, सरफराज अहमद की कप्तानी में टीम शानदार प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेगी।
#PSL2021 #QuettaGladiators #Islamabad